Description
इंस्पेक्टर असलम को सौंपा गया नागपाड़ा थाने के थाना इंचार्ज का कार्यभार। लेकिन उसके हाथ तो सर्विस रिवाॅल्वर को थामते हुए भी कांप रहे थे। एक गुण्डे को गिरफ्तार करने पहुंचा इंस्पेक्टर असलम गुण्डे को एक थप्पड़ तक ना मार सका। क्या इंस्पेक्टर चीता की खाली हुई कुर्सी पर आकर बैठ गया है एक कायर ?