Description
एक खूंखार हत्यारा स्ट्रीमर जोकि नार्क सिटी वासियों की नृशंस हत्या करके शहर में सनसनी और आतंक मचा रहा है। स्ट्रीमर के इस आतंक की चपेट में आ गया है छोटू बावर्ची जिसकी जिंदगी एक बार फिर उजड़ने वाली है। क्या छोटू अपनी जिंदगी पूरी कर पाएगा या उसकी जिंदगी बनकर रह जाएगी एक अधूरी हाफ प्लेट।