Description
सिल्वियानो की मेहनत और झप्पी सिंह के त्याग से नागराज हो गया था बाईज्ज्त बरी। पर अब उसपर ज़िम्मेदारी थी झप्पीसिंह के बच्चों को बचाने की और अपने अधूरे काम को अंजाम देने की। क्या नागराज इस परीक्षा को पार कर पाया क्योंकि इस बार उसकी टक्कर जिनसे होने वाली थी वे पूरी तैयारी के साथ आए हैं।