Description
इंस्पेक्टर यादव को जेल से छुड़ाने के लिये उसके साथियों ने ट्राॅम्बे रियेक्टर पर कब्जा कर लिया। लेकिन इंस्पेक्टर यादव ने जेल में आत्म हत्या कर ली थी। अब यदि ये खबर उसके साथियों को लगी तो वो ट्राम्बे रियेक्टर में जो तबाही फैलाते उससे पूरी मुम्बई में रेडियोएक्टिविटी फैल जाती। बी. बी. सी. से इस न्यूज के प्रसारण के पश्चात तो मुम्बई वासी शहर छोड़ कर भागने लगे। लेकिन ऐसे में डोगा कहां था? वो क्यों नहीं आ रहा था मुम्बई को बचाने? डोगा तो खुद आत्मसमर्पण करने जा रहा था। तो फिर कौन बचाएगा मुम्बई को ?